स सीएए एनआरसी एवं एनपीए के समर्थन में संवेदनशील हस्तियों ने जागरूकता कार्यक्रम में लिया हिस्सा

कानून के समर्थन में के सम्मान में ब है मैदान में कानूनकर लखनऊभारतीय नागरिक जागरूकता मंच द्वारा गोल मार्केट महानगर में आजाद चंद्रशेखर प्रतिमा के नीचे बैठकर सीएए एवं एनआरसी एवं एनपीए के समर्थन में लोगों को जागृत करने का कार्य किया गया। इसमें अल्पसंख्यकों को व सभी को सीएए एवं एनआरसी के विषय में खुलकर बताया गया जानकारी में इस कानून से भारत में रहने वाले किसी भी जात किसी भी वर्ग को कोई नुकसान नहीं है यह नागरिकता लेने का नहीं बल्कि देने का कानून है। भारत एक सभी धर्मों को मानने वाला ऐसा देश है जैसा विश्व में कहीं Mनहीं दिखता यहां पर हिंदू मुस्लिम एकता अखंडता दिखती है आज कुछ दहशत फैलाने वालों ने देश में विभाजन की स्थिति पैदा कर रखी है लेकिन हम हिंदू मुस्लिम एकता अखंडता को लेकर चल रहे थे और चलते रहेंगे। सभी पद से भ्रमित लोगों को इस कानून के बारे में जागरूक करेंगे ताकि लखनऊ में 19 दिसंबरवह दिल्ली में 24-25 फरवरी का काला दिन याद रहेगा काला दिवस कहीं ना पैदा हो कोई भी मजहब दंगा फसाद नहीं चाहता है फिर यह क्यों उसमें सिर्फ विपक्षी पार्टियां अपनी सरकार बनाने की फिराक में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी को आपस में बांटना चाहती हैं भारतीय नागरिकजागरुकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया लाल वर्मा ने बताया आज मोदी जी के सरपरस्ती में देश बहुत तेजी से आगे बढ़ा रहा है जिसे यह दहशतगर्दी लोग पीछे धकेलना चाहते हैं यह हरगिज नहीं होने देंगे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व गुरु बनने की अंतिम पायदान पर पहुंच चुके हैं और यह विपक्षी पार्टियां देश को नुकसान M पहुंचाने के चक्कर में लगी हैं जिस प्रकार दिल्ली में दहशत गलवे एक लाइन से गाडाियों का HABHI नुकसान, मोटरसाइकिल बाइक फूंक देना दुकानदारों को आग लगाना, घरों में आग लगाना, CAAINRC कानून तेजाब की बोतलों से हमला करना यह सब सोची हुई राजनीति विपक्षी पार्टियों की है इससे देश का नुकसान ही होता है किसी भी मजहब का फायदा नहीं हुआ सिर्फ नुकसान ही हाथ लगा हम सबह उसमें ना कोई हिंदू ना मुस्लिम सिर्फ देशवासियों के नुकसान हुआ।अतः मिलजुल कर के देश को आगे बढ़ाने के लिए मोदी का साथ दें और जो बात समझ में ना आए रही हो किसी से बात भारतीय नागरिक रिक जागरूकता मंच कर ले इसलिए सीएए, एनआरसी का उद्देश्य व देश के शासक किसी भी को नुकसान नहीं करना चाहते हैं सिर्फ इतना है कि विदेशों में बसे हुए जो अल्पसंख्याक वह यदि भारत में आना चाहते हैं उनको नागरिकता प्रदान की जाएगी केवल यही एक कानून है।हमारी संस्था देश को आगे बढ़ाने में आप सब को जागृत करने का वचन देती है कार्यक्रम में भारतीय नागरिकता जागरूकता मंच के अध्यक्ष कन्हैया लाल वर्मा, पूर्व पार्षद जीडी शुक्ला, रीना चौरसिया, एसएस चौहान, ओम प्रकाश वर्मा, योगेश कुमार रस्तोगी, एसएम कौशल मणि कांत, शुक्ला नीरज गुप्ता, मदन मोहन श्रीवास्तव, श्याम दीक्षित समेत तमाम नागरिकों ने भाग लिया.