नागरिकता कानून के भयावहता को समझकर अब भाजपा जनप्रतिनिधि भी करने लगे विरोध- सत्यनारायण सिंह

मेराज, मो0 शाजेब, सुनील, प्रिति, मनीषा समस्तीपुर संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तल साएए. एनआरसा एव एनपाआर वापस लेने की मांग पर समाहरणालय के समक्ष गत 10 जनवरी से शुरू सत्याग्रह आंदोलन शनिवार को 51वें दिन भी अनवरत जारी रहा. मौके पर बड़ी संख्या में जुटे सत्याग्रहियों के बीच एक सभा का आयोजन किया गया. जगदीश राय, सत्यनारायण सिह एव मा0 मासूम रजा ने सभा की अध्यक्षता तथा खुर्शीद खैर एवं नासरीन अंजुम ने सभा का संयुक्त रूप से संचालन किया. मो0 मुस्तकिम, मो0 तनवीर, मिर्जा ईमतेयाज बेग, जाहिद अनवर, मो0 अनवर हुसैन, अकबर अली, मो० अनवार,असगर शहनवाज, मो0 गुफरान, सनोवर परवीन, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, मो० मेराज, मो0 शाजेब, सुनील, प्रिति, मनीषा आदि ने सभा को संबोधित करने वालों में मुख्य थे. इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता सत्यनारायण सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए ने कहा कि नागरिकता काला कानून की भयावहता भाजपा के जनप्रतिनिधि भी समझने लगे हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा इस कानून के खिलाफ जदयू एवं भाजपा विधायकों ने भी आगामी चुनाव में बिहार में सुपारा साफ होने के भय से कानून के खिलाफ विपक्षी दलों को समर्थन देकर अपना मंशा जाहिर कर Uncatr पूर्वांचल विकास दिया है. अब भी वक्त है नीमो इसे वापस लें अन्यथा आगामी चुनाव में जनता भाजपा को सफाया कर इसकी बदला लेगी. मुंबई की सामाजिक कार्यकर्ता सादिया शेख, जमात-एईस्लामी के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना रिजवान अहमद ईस्लाही एवं सप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता भान प्रताप Uncatr NPRA सिंह आदि 1 मार्च, रविवार को सत्याग्रहियों को संबोधित करेंगे।