यमुना सूखी नजर ना आए इसलिए ट्रंप के दौरे से पहले छोड़ा गया 950 क्यूसेक पानी
ताजमहल का दीदार करने आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति यमुना किनारे की ओर पहुंचे तो यमुना सूखी नजर न आए, इसलिए सिंचाई विभाग ने यमुना नदी में 950 क्यूसेक पानी छोड़ा है। हिंडन बैराज, हरनॉल एस्केप और कोटा स्केप से अलग-अलग पानी छोड़ा जाएगा, जो 23-24 फरवरी तक आगरा पहुंच जाएगा। इस पानी के साथ 450 क्यूसेक पानी और छोड़ने का भी प्रस्ताव भेजा गया है।
 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का 24 फरवरी को ताजमहल देखने का कार्यक्रम है। मंगलवार को आगरा आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मेयर नवीन जैन ने यमुना नदी में अतिरिक्त पानी छोड़ने की मांग की थी, जिस पर सिंचाई विभाग ने तीन अलग-अलग जगहों से यमुना में 950 क्यूसेक पानी छोड़ दिया। बुधवार को सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता ने मेयर नवीन जैन को बताया कि गंगा कैनाल और यमुना पर बने बैराजों से पानी छोड़ दिया गया है।

यहां से छोड़ा गया ताज के लिए पानी
हिंडन बैराज से 500 क्यूसेक, कोटा एस्केप से 300 क्यूसेक, हरनोल एस्केप से 150 क्यूसेक

पानी रोकने को बैराज चाहिए
मेयर नवीन जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री से यमुना नदी में पानी छोड़ने के लिए मांग की थी, यह पानी रुके, इसलिए ताज के आगे बैराज होना चाहिए। रबर चेकडैम के लिए बजट में 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उम्मीद है कि चेेकडैम का काम शुरू होगा ताकि यमुना में पानी हमेशा बना रहे। 



वहीं, मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि  24 फरवरी को आगरा आ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में किसी तरह की चूक हुई तो अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कमिश्नर और डीएम से कहा कि खेरिया एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक कहीं भी गंदगी, धूल और बदबू नहीं होनी चाहिए। ट्रंप का स्वागत उत्सव की तरह किया जाए।
सर्किट हाउस सभागार में मंगलवार शाम साढ़े छह से साढ़े सात बजे तक सीएम ने ट्रंप के दौरे की तैयारियों की समीक्षा मीटिंग की। कमिश्नर अनिल कुमार और डीएम प्रभु एन सिंह ने प्रशासन की तैयारियों का ब्लू प्रिंट सीएम के सामने रखा।
उन्होंने बताया कि  अमेरिकी राष्ट्रपति का काफिला 12 मिनट में 15 किमी रास्ता तय कर खेरिया से ताज पहुंच जाएगा। इस बीच में 26 हजार स्कूली बच्चे हाथों में भारत और अमेरिका के झंडे लेकर स्वागत करेंगे। चौराहों पर 3000 कलाकार नृत्य के माध्यम से ट्रंप को ब्रज और देश की संस्कृति से रूबरू कराएंगे।