नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि 21 दिन के लॉकडाउन के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है, इसलिए इन श्रमिकों को मनरेगा की |21 दिन की मजदूरी का अग्रिम भुगतान |किया जाना चाहिए। श्रीमती गांधी ने बुधवार को श्री मोदी को लिखे पत्र में कहा कि यह कटाई का सीजन है लेकिन कोरोना वायरस (कोविड-19) को रोकने के लिए दूरी बनाए रखने के नियम कृषि मजदूरों का बहुत संकट बढ़ दिया है। उनके समक्ष रोजगार का कोई विकल्प नहीं है, ऐसे में सबकी उम्मीद मनरेगा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण मजदूरों की दिक्कत को देखते हुए उन्हें 21 दिन की अग्रिम मजदूरी का भगतान किया जाना चाहिए और बाद में जब मनरेगा खुलेगा उस दिहाड़ी में इसका समावेश किया जाये। श्रीमती गांधी ने कहा कि सरकार के इस कदम से देश के आठ करोड़ ग्रामीण कामगारों को फायदा होगा।
मनरेगा के तहत हो 21 दिन का अग्रिम भुगतान: सोनिया